दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन, नयी दिल्ली के आह्वान पर जिले के ग्रामीण डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. पहले दिन मंगलवार को सात सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव शिवराम मुखर्जी के नेतृत्व में प्रधान डाक घर के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया.
श्री मुखर्जी ने बताया कि यह आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. उनकी मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारियों का दरजा देने, सप्तम वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल करने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता को मूल वेतन में जोड़ने, शत-प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति, पोस्टमैन व एमटीएस के पदों सीधी नियुक्ति पर रोक लगाने, वरीयता के आधार पर जीडीएस को नियुक्त करने, पार्ट टाइम कंटीजेंट कैजुअल कर्मचारियों का स्थायीकरण तथा एक जनवरी 2006 से वेतन का निर्धारण डीए के साथ करने की मांग प्रमुखता से शामिल है.
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रबली राय, मानिक चंद्र गोरायं, धनपति पाल, सिद्धांत मंडल, सुधाकर मंडल, नारायण मांझी, सावित्री मुमरू, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सिद्धार्थ कुमार मंडल, रामेश्वर प्रसाद राय, मृणाल कांत मंडल, निमाई चंद्र महतो, वरुणा गुप्ता, भैरव महतो, श्याम सुंदर सिंह, सुकुमार घोष, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.