30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकांश एटीएम में कैश नहीं, परेशानी

नोटबंदी. एक माह बीतने के बावजूद ग्राहकों को नहीं मिली राहत नोटबंदी के एक माह बीतने के बावूजूद भी ग्राहकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार तीन दिन तक बैंक में अवकाश रहने कारण दुमका के ज्यादातर एटीएम में कैश खत्म हो गया. दुमका : सोमवार को बैंक बंद होने […]

नोटबंदी. एक माह बीतने के बावजूद ग्राहकों को नहीं मिली राहत

नोटबंदी के एक माह बीतने के बावूजूद भी ग्राहकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार तीन दिन तक बैंक में अवकाश रहने कारण दुमका के ज्यादातर एटीएम में कैश खत्म हो गया.
दुमका : सोमवार को बैंक बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का समान करना पड़ा. वहीं अधिकतर एटीएम बंद ही रहे. जो चले वहां 2000 के नोट निकलने के कारण लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में छोटे नोट के लिए भटकते रहे. शनिवार से बैंक बंद होने के कारण लोगों को उम्मीद थी कि बैंकों द्वारा एटीएम में कैश की प्रयाप्त इंतेजाम किये जाऐंगें और एटीएम से कैश निकाल सकेंगे. बावजूद इसके अधिकतर एटीएम में कैश नही थे. काफी एटीएम ऐसे रहे जिनके शटर उठे ही नहीं. कुछ एटीएम तो खुले रहे पर उनमें कोई पैसा नहीं था. निराश होकर लोग वहां से लौट रहे थे. हालांकि एसबीआई के एटीएम में रुपये की व्यवस्था की गयी थी.
पर बड़े नोट रहने के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एसबीआई मेंन ब्रांच, एसीबीआइ टीनबाजार स्थिति एटीएम और डंगालपाड़ा रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम में लोग निकासी करते दिखे. नगर पर्षद कार्यालय डंगालपाड़ा रोड स्थित एवं दुधानी स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम बंद था. एसबीआइ व्यैक्तिक शाखा के एटीएम तो खुले थे पर उपस्थित गार्ड ने नोट नही रहने का इसारा करते नजर आये. हदहदिया पुल के पास पंजाब नेंशनल बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम का सटर डाउन था. भागलपुर रोड स्थित आइसीआइसीआइ व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम आधा खुला था पर उसमें में भी रुपये नही थे. धर्मस्थान के पास स्थित एक्सिस बैंक तथा केनरा बैंक के एटीएम तो खुले थे. पर इसमें भी रुपये नहीं रहने के कारण लोगों को निराशा ही हाथ लग रही थी. लागातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण मंगलवार को बैंकों में भीड़ होने की संभवना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें