27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनेवाले वक्त में तेजी से बढ़ेगा बीमा व्यवसाय

एलआइसी में अभिकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित, बोले ब्रांच मैनेजर दुमका : आर्थिक प्रणाली में सुधार व नव परिवर्तन का असर आनेवाले नये वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में दिखेगा और लोग अब निवेश के साथ-साथ सुरक्षित भविष्य को लेकर ज्यादा जागरुक होंगे. उक्त बातें भारतीय जीवन बीमा निगम के दुमका स्थित कार्यालय जीवन ज्योति में […]

एलआइसी में अभिकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित, बोले ब्रांच मैनेजर

दुमका : आर्थिक प्रणाली में सुधार व नव परिवर्तन का असर आनेवाले नये वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में दिखेगा और लोग अब निवेश के साथ-साथ सुरक्षित भविष्य को लेकर ज्यादा जागरुक होंगे. उक्त बातें भारतीय जीवन बीमा निगम के दुमका स्थित कार्यालय जीवन ज्योति में आयोजित शाखा प्रबंधक क्लब तथा विशिष्ट क्लब अभिकर्ताओं के सम्मेलन में ब्रांच मैनेजर अरुण सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि आनेवाले वक्त में करदाताओं की संख्या बढ़ेगी, लिहाजा एलआईसी में निवेश भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अभिकर्ता नोटबंदी की वर्तमान परिस्थिति में और जुझारु तरीके से कार्य करें. लोगों को उनकी जोखिम, सुरक्षा, जरुरत और निवेश को ध्यान में रखकर पॉलिसी प्रदान करें. उन्होंने कहा कि एलआइसी के प्रति ग्राहकों की रुचि बढ़ी है.
विश्वास मजबूत हुआ है और यही वजह है कि बदलती अर्थव्यवस्था में एलआइसी के लिए अपार संभावनायें भी पैदा होंगी. मंच संचालन करते हुए राजकिशोर प्रसाद हांसदा ने जीवन बीमा व्यवसाय को लेकर कई अहम जानकारी साझा की. इस अवसर पर अभिकर्त्ताओं के रोड मॉडल व सभा के मुख्य अतिथि एमडीआरटी क्लब मेंबर राजेश कुमार सिन्हा ने ग्राहकों के बीच अपनी निष्ठा, ईमानदारी एवं संघर्ष की बदौलत बनायी गयी पहचान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि करवट ले रही अर्थव्यवस्था में लोग सुरक्षित निवेश, आयकर के भुगतान व उसमें राहत आदि को लेकर सजग हो रहे हैं. इसका लाभ बीमा व्यवसाय को ही सबसे अधिक मिलेगा. सभा को उप शाखा प्रबंधक प्रेम कुमार के अलावा अरविंद कुजूर ने भी संबोधित किया. अवसर पर अभिकर्ता अशोक भुवानियां, देवेन्द्र चौधरी, रामलाल साह, जितेंद्र कुमार, प्रदीप दत्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें