दुमका कोर्ट : नगर थाना पुलिस ने रूपये चोरी करने के आरोप में गिलानपाड़ा के विकास रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसडीहा धावा के डेविड हांसदा ने रूपये छीनने को लेकर नगर थाना में गिलानपाड़ा के विकास रजक और जरूवाडीह के मो सिकंदर के विरुद्ध भादवि की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डेविड हांसदा के अनुसार वह शहर के गांधी मैदान के समीप अपने संबंधी से मिलने गया था. उसी समय वहां विकास रजक और मो सिकंदर आया और विकास रजक उसके हाथ से दो हजार रूपये छीनकर सिकंदर को दे दिया. सिकंदर रुपये लेकर भाग निकला. लेकिन विकास पकड़ा गया.विकास को थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया.