दुमका : प्रादेशिहक नियोजनालय दुमका में श्रम विभाग एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा दततोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन हुआ. मेला का उद्घाटन सहायक निदेशक सह अपर प्रादेशिक नियोजनालय राजेश एक्का एवं नियोजन पदाधिकारी गोड्डा प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया. रोजगार मेला में कुल 18 प्राइवेट कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाया गया था.
भारी संख्या में बेराजगार युवक एवं युवतियां शामिल हुए तथा आवेदन दिया.विभिन्न कंपनियों में कुल 6339 के विरूद्ध अलग-अलग तरह के कार्यो के लिए विभिन्न पदों पर 1329 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाये जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया. नियोक्ताओं द्वारा साक्षात्कार लिया गया तथा अहर्ता-योग्यता की जांच की गयी. अतिथिद्वय द्वारा कई को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया. इस अवसर पर शोभा डवलप वर्कस बेंगलुरु के जिला इंचार्ज प्रभुनारायण शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यार्थियों को तीन माह को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उसके बाद उन्हें विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति किया जायेगा. मेला आयोजन में दिलीप कुमार मंडल, जयप्रकाश गुप्ता आदि की भूमिका अहम रही.