दुमका : साइबर क्राइम व हाईजैनिक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला 19 नवंबर को होगी. यह कार्यशाला उपराजधानी दुमका में महिलाओं के सक्रिय संगठन वीमेन इम्पावरमेंट अर्थात वी के द्वारा आयोजित की जायेगी. कार्यशाला की तैयारी को लेकर वी के सांगठनिक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी.
जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया की कार्यशाला का आयोजन गर्ल्स हाई स्कूल में 11 बजे से होगी. आयोजन को लेकर संरक्षिका सह जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, सचिव सिंहासनी कुमारी, कोषाध्यक्ष अन्नू, डॉ अरुणा चटर्जी, सदस्य किरण तिवारी, पूनम अग्रवाल, एलिजाबेथ टुडू, लता मुर्मू, सुजाता अधिकारी, रेणु दारुका, छवि बागची आदि मौजूद थी.