Advertisement
मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे शिक्षक
बासुकिनाथ : झारखंड सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ ने मंगलवार को जरमुंडी में मांगन प्रसाद राव की अध्यक्षता में बैठक की. प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कहा सरकार के साथ अब आर-पार की लड़ाई होगी. पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों की […]
बासुकिनाथ : झारखंड सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ ने मंगलवार को जरमुंडी में मांगन प्रसाद राव की अध्यक्षता में बैठक की. प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
कहा सरकार के साथ अब आर-पार की लड़ाई होगी. पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों की मांगों को कुचल रही है. पारा शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मांगें पूरी होने तक सामूहिक रूप से हड़ताल जारी रहेगी. पारा शिक्षक संघ के मांगन प्रसाद राव, सहदेव मंडल ने बताया कि रांची में चल रहे घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में शामिल होने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक रांची पहुंचेंगे. सभी पारा शिक्षकों से पहुंचने की अपील की गयी.
श्री मंडल ने बताया कि सरकार ने पारा शिक्षकों को शुरू से ही छलने का कार्य किया है. मनोज कुमार साह ने बताया कि राज्य कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि सिर्फ एक मांग समायोजन को लेकर डटे हुए हैं. इस मांग को पूर्ण कराने के लिए आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement