दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की पीजी फाइनल 2015 और डिग्री वन सत्र 2016 सहित विभिन्न परीक्षा बुधवार से प्रारंभ होगी. पीजी फाइनल परीक्षा 9 नवंबर से प्रारंभ होकर 5 दिसंबर तक चलेगी. पीजी फाइनल में विश्वविद्यालय अंतर्गत कुल 1900 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
वहीं सत्र 2016 के विभिन्न संकाय की डिग्री वन के 34 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. वही डिग्री वन की परीक्षा 10 नवंबर से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर तक चलेगी. दोनों परीक्षा प्रथम पाली में साथ-साथ आयोजित होगी. डिग्री वन के लिए कुल 28 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. लंबी छुट्टी के बाद परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए डिग्री वन के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है