एएनएम को आठ माह से नहीं मिला वेतन
दुमका : आठ माह से गोपीकांदर के स्वास्थ्य उपकेंद्र कोल्हा की एएनएम स्वर्णलता हांसदा को वेतन नहीं दिये जाने व वरीय पदाधिकारी के आदेश को कनीय पदाधिकारी के द्वारा अनुपालन नहीं किये जाने के मामले में स्वस्थ्यकर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
मंगलवार को स्वर्णलता हांसदा ने झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. संघ के जिला सचिव अजय कुमार साह ने बताया कि श्रीमती हांसदा का स्थानांतरण 11 दिसंबर को उपकेंद्र कोल्हा से उपकेंद्र कोरैया कर दिया गया था.
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपीकांदर को एक पखवारे के अंदर विरमित करने एवं तीनों के दिनों के अंदर लंबित वेतन का भुगतान कराने का निर्देश दिया था. लेकिन इस आदेश के दो माह के बाद भी उन्हें न तो लंबित वेतन का भुगतान किया गया और न ही विरमित किया गया.
कर्मचारियों ने जताया आक्रोश
कर्मचारी महासंघ के नेताओं में जिलाध्यक्ष प्राण मोहन मुमरू, संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी राजीव नयन तिवारी आदि ने वरीय पदाधिकारी के आदेश को कनीय पदाधिकारी द्वारा अनुपालन नहीं कराने को विडंबना बताया. नेताद्वय ने कहा कि पूर्व के आदेशों पर उचित कार्रवाई नहीं की गयी, तो रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा.
धरना में ये सभी थे उपस्थित
धरना में कैलाश प्रसाद साह, अजिेतश राय, सिराजुल हसन, गोल्डेन मरांडी, जोसफीन मरांडी, शांतिलता मुमरू, मार्था टुडू, जनार्धन पाठक, जितेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद दिवाकर, वकील किस्कू, उपेद्र मंडल, विजय कुमार, साधु चरण गोरायं, कमल रजक, राधा रमण सिंह, दिनेश मल्लह आदि उपस्थित थे.