दीपोत्सव . पूरा दुमका जगमगाया रोशनी से, चायनीज बल्वों का नहीं दिखा क्रेज
Advertisement
घर-घर जले दीप, धूमधाम से हुई काली पूजा
दीपोत्सव . पूरा दुमका जगमगाया रोशनी से, चायनीज बल्वों का नहीं दिखा क्रेज दुमका : उपराजधानी दुमका में रविवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पूरा दुमका दीये की रौशनी से जगमगाता दिखा. पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस साल दुमका में दीये की जगमगाहट चाइनिज रंगीन टिमटिमाने वाले […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में रविवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पूरा दुमका दीये की रौशनी से जगमगाता दिखा. पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस साल दुमका में दीये की जगमगाहट चाइनिज रंगीन टिमटिमाने वाले बल्बों की तुलना में अधिक दिखी. रविवार को शहर के अधिकांश प्रतिष्ठानों में देवी लक्ष्मी और श्री गणेश का पूजन हुआ. इस अवसर पर नये खाता-बही की भी पूजा करायी गयी. कुबेर महाराज से भंडार को भरपूर रखने की विनती की गयी.
कम फूटे पटाखे
पिछले साल की तुलना में इस साल पटाखे भी कम बिके. दुमका के बाजार में चाइनिज पटाखे इस बार नहीं उतारे गये थे. लोगों ने चरखी, फूलझड़ी, अनार, छुरछुरिया, राकेट आदि का खूब मजा उठाया. जोरदार आवाज और वातावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पटाखों की मांग में बेहद कमी दिखी.
काली की प्रतिमा का दर्शन करते श्रद्धालु व पठाखे का आनंद लेते बच्चे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement