दुमका : मुफस्सिल थाना पुलिस ने दुकान से चारी करने के आरोप में चोरकट्टा के प्रकाश मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया है. हवाई अड्डा के समीप आसनसोल गांव में दिनेश महतो के घर रविवार रात घर में स्थित दुकान में चोरी होने के बाद घरवाले जगे तो देखा कि चोर चोरी का सामान लेकर भाग रहा था. हल्ला सुनकर गांव के लोग भी जग गये और चोर का पीछा करे उसे पकड़ लिया.
उसके पास से दुकान से चोरी की गयी सामान बरामद कर लिया गया है. उसके पास से कुछ कपड़े भी बरामद किया गया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचर कथित चोर को गिरफ्तार कर थाना में ले जाकर पूछताछ करने में लगी है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रकाश मिर्धा पहले भी चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है.