बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा गांव के समीप बाइक दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक विक्की कुमार की मौत हो गयी. वह बिहार, जिला बांका पुनसिया का रहने वाला था. युवक अपने परिजन के घर बासुकिनाथ आया था. बाइक से वह जा रहा था तेज गति में रहने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.
दुर्घटना के बाद वह बेहोश हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इलाज के लिए देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.