जोनल कमेटी सदस्य कंचन दा पर था 10 लाख इनाम, मसलिया से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
हार्डकोर कंचन दा समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
जोनल कमेटी सदस्य कंचन दा पर था 10 लाख इनाम, मसलिया से हुई गिरफ्तारी दुमका : दुमका पुलिस ने 10 लाख के ईनामी माओवादी जोनल कमांडर कंचन दा कोगिरफ्तार कर लिया है. उनके दो सहयोगियों गोपाल राय व उकील मुर्मू की भी गिरफ्तारी हुई है. एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि कंचन […]
दुमका : दुमका पुलिस ने 10 लाख के ईनामी माओवादी जोनल कमांडर कंचन दा कोगिरफ्तार कर लिया है. उनके दो सहयोगियों गोपाल राय व उकील मुर्मू की भी गिरफ्तारी हुई है. एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि कंचन यादव पाकुड़ एसपी स्व अमरजीत बलिहार, शिकारीपाड़ा थानेदार शमशाद अंसारी व जामा के तत्कालीन थानेदार सतानंद सिंह की हत्या समेत दर्जन भर से अधिक वारदातों में संलिप्त रहा है. लगभग 52 साल का कंचन यादव मूल रूप से जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के आहरडीह गांव का रहने वाला है. इन दिनों वह संगठन के विस्तार के कार्य में सक्रिय था.
हार्डकोर कंचन दा समेत…
अपने संगठन में अवध किशोर यादव, अवध चंद्र महतो, मोटा और सुरेश दा के नाम से भी जाना जाता रहा है. वहीं 40 साल का गोपाल राय मसलिया के पहरुडीह तथा 20 साल का उकील मुर्मू बसमत्ता-हरचंदटोला का रहने वाला है. इन दोनों की भी उग्रवादी घटनाओं में संलिप्तता व सहयोग देने का आरोप है. इनके पास से लेवी के रुप में वसूले गये 35000 रुपये, नक्सली साहित्य, इलेक्ट्राॅनिक डेटोनेटर तथा विस्फोटक पावर जेल बरामद हुआ है. बसमत्ता के पास झंडापहाड़ से इनकी गिरफ्तारी हुई है.
पाकुड़-गोड्डा में भी था सक्रिय
दुमका-जामताड़ा ही नहीं गोड्डा व पाकुड़ जिले में भी कई नक्सली गतिविधियों में कंचन यादव बेहद सक्रिय रहता था. संताल परगना जोनल कमेटी के संगठन में उसका कद काफी ऊंचा था. उम्र ढलने के कारण वह इन दिनों मारक दस्ते की वजाय प्रचारक-विस्तारक के रुप में नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement