7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 वर्षों से हो रही है बारापलासी में दुर्गापूजा

जामा : 125 वर्ष पूर्व बारापलासी बाजार के हटिया प्रांगण में दुर्गा का संकल्प स्थापित किया गया. इससे पूर्व बड़ा बंगाली टोला में ही दुर्गा पूजा होती थी. शुरूकाल में एक छोटा सा मंदिर निर्माण शिवकारण दास के द्वारा कराया गया. कालांतर में ग्रामवासी ने मिलकर मंदिर को थोड़ा बड़ा रूप दिया. जिसमें क्षेत्र के […]

जामा : 125 वर्ष पूर्व बारापलासी बाजार के हटिया प्रांगण में दुर्गा का संकल्प स्थापित किया गया. इससे पूर्व बड़ा बंगाली टोला में ही दुर्गा पूजा होती थी. शुरूकाल में एक छोटा सा मंदिर निर्माण शिवकारण दास के द्वारा कराया गया. कालांतर में ग्रामवासी ने मिलकर मंदिर को थोड़ा बड़ा रूप दिया. जिसमें क्षेत्र के आदिवासियों का भी योगदान रहा है.

समिति के सदस्य गोविंद चंद लाहा, प्रेम कुमार साह, पवन भालोटिया, सुरेश मंडल, गुलाब राय, तुषारकांत कुवर, मधुमंगल नाग, राजकुमार मंडल, प्रकाश ठाकुर, खुदिराम सेन, संजय साह, प्रमोद साह एवं सुरेश भालोटिया तैयारी में लगे हुए हैं. नवमी के दिन कन्या भोजन, दशमी को सामूहिक पुष्पाजंलि एवं रात्रि में कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. रंगारंग भजन संध्या को लेकर मधुमंगल नाग, अंकित कुमार राजहंस, कृष्णा साह, इस्लाम हुसैन, संजय मंडल, उज्जवल कुमार सिंह, रजत कुमार लाहा, बिट‍्टू सेन, वरुण कापरी, पिंटू साह, बालकलाकार सलोनी कुमारी, मोनिका कुमारी तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें