कंपनी के कर्मी ने रंगेहाथों पकड़ा
कर्मी को देखकर युवक भागने लगा
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पकड़ा गया
युवक पश्चिम बंगाल के मालदा सुजापुर निवासी
दुमका : नगर थाना पुलिस ने टावर का केबल चोरी करने के आरेप में पश्चिम बंगाल मालदा सुजापुर के मो हयुल सेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. टावर फेल होने का मैसेज मोबाइल पर मिलने के बाद जब एयर टेल टावर का टेक्नेशीयन गोपाल कुमार मंडल एक्सीस बैंक के पीछे स्थित पहुंचा तो देखा कि एक युवक केबल का तार काट रहा था. काॅपर का तार तीन टुकड़ा काट चुका था. तार काट रहे युवक को जब पकड़ना चाहा तो वह भागने लगा. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया. पकड़ने के दौरान उसे चोट भी लगी. पूछताछ करने पर अपना नाम मो हयुल सेख और पश्चिम बंगाल मालदा के सुजापुर का रहनेवाला बताया. पकड़ा गया हयूल सेख को नगर थाना लेजाकर पुलिस के हवाले कर दिया. गोपाल कुमार मंडल ने उसके विरुद्ध चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज करायी है.