27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ना मनोजवा नया बा, न हमर खातिर इहां के लोग नया बड़न

हंसडीहा : भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन के उद‍घाटन समारोह में पहुंचे पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हंसडीहावासियों का खूब मनोरंजन किया. कहा कि वे उस जगह के सांसद हैं, जहां पूरे देश के सांसद पहुंचते हैं. बैठते हैं. वहां इस इलाके के भी बहुत से लोग रहते हैं. उन्होंने हाथ उठवाकर लोगों से पूछा […]

हंसडीहा : भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन के उद‍घाटन समारोह में पहुंचे पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हंसडीहावासियों का खूब मनोरंजन किया. कहा कि वे उस जगह के सांसद हैं, जहां पूरे देश के सांसद पहुंचते हैं. बैठते हैं. वहां इस इलाके के भी बहुत से लोग रहते हैं. उन्होंने हाथ उठवाकर लोगों से पूछा कि दिल्ली में किनके-किनके रिश्तेदार रहते हैं.

अच्छी संख्या में हाथ उठी, तो खुशी भी जतायी. कहा कि हंसडीहा हम रोडवा से आई ला-जाई ला. न अपने खातिर मनोज नया बा, ना हमर खातिर इहां के लोग नया बड़न. उन्होंने अपने फिल्मों के नाम भी गिनाये. कहा कि यहां के लोगों ने ही उन्हें बनाया है. चाहे वह फिल्म हो या राजनीति. उन्होंने भोजपुरी में गाना भी गाया. बाबा बैद्यनाथ को नमन किया. निशिकांत की गुणगाण की. भीड़ से दोनों हाथ उठवाकर गाया. कहा… देवघर के भोले बाबा…देवघर के बैजुबाबा.. रखले रहिया माथा पर आशिष बाबा… आते रही रेल के बहार हो… हंसडीहा पर खड़ा बाटे निशिकांत के परिवार हो…

सड़क का जाल बिछा, अब रेल का भी
कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में सिर्फ विकास का ही काम होता रहा है़ उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास व सांसद निशिकांत दूबे के प्रयासों को सराहा. कहा इलाके में सड़क का जाल बिछा, अब रेल का भी बिछा दिया जायेगा़ इस क्षेत्र में और विकास की जरूरत है़ अवागमन की सुविधा से व्यापार बढ़ेगा. विकास में तेजी आयेगी.
सांसद मनोज तिवारी ने लोगों का किया मनोरंजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें