हंसडीहा : भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन के उदघाटन समारोह में पहुंचे पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हंसडीहावासियों का खूब मनोरंजन किया. कहा कि वे उस जगह के सांसद हैं, जहां पूरे देश के सांसद पहुंचते हैं. बैठते हैं. वहां इस इलाके के भी बहुत से लोग रहते हैं. उन्होंने हाथ उठवाकर लोगों से पूछा कि दिल्ली में किनके-किनके रिश्तेदार रहते हैं.
अच्छी संख्या में हाथ उठी, तो खुशी भी जतायी. कहा कि हंसडीहा हम रोडवा से आई ला-जाई ला. न अपने खातिर मनोज नया बा, ना हमर खातिर इहां के लोग नया बड़न. उन्होंने अपने फिल्मों के नाम भी गिनाये. कहा कि यहां के लोगों ने ही उन्हें बनाया है. चाहे वह फिल्म हो या राजनीति. उन्होंने भोजपुरी में गाना भी गाया. बाबा बैद्यनाथ को नमन किया. निशिकांत की गुणगाण की. भीड़ से दोनों हाथ उठवाकर गाया. कहा… देवघर के भोले बाबा…देवघर के बैजुबाबा.. रखले रहिया माथा पर आशिष बाबा… आते रही रेल के बहार हो… हंसडीहा पर खड़ा बाटे निशिकांत के परिवार हो…