हंसडीहा/दुमका : भागलपुर और दुमका रेलमार्ग से जुड़ चुका है. बुधवार को दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु इस नवनिर्मित रूट पर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुमका के लिये रवाना करेंगे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी एवं सैयद शाहनवाज हुसैन के अलावा राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
Advertisement
भागलपुर-दुमका के बीच ट्रेन आज से
हंसडीहा/दुमका : भागलपुर और दुमका रेलमार्ग से जुड़ चुका है. बुधवार को दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु इस नवनिर्मित रूट पर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुमका के लिये रवाना करेंगे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली के […]
हंसडीहा स्टेशन पर उदघाटन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक ने बताया कि हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर दिन के 2 बजे उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है़
भागलपुर से हंसडीहा तक चल रही थी ट्रेन : भागलपुर से हंसडीहा तक ट्रेन का परिचालन जारी था. इधर जून 2015 से रामपुरहाट से दुमका होते हुए बारापलासी तक एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा था. ऐसे में हंसडीहा व बारापलासी के बीच बचे हुए कार्य के चलते भागलपुर से दुमका रेल सेवा से नहीं जुड़ पाया था.
पैसेंजर ट्रेन के परिचालन के बाद लोगों का बरसों पुराना सपना पूरा होनेवाला है. भागलपुर ब्रांच रेललाइन के यातायात निरीक्षक बीबी तिवारी ने बताया कि हंसडीहा एवं भतुरीया तथा बारापलासी स्टेशन पर सिग्नल का कार्य पूरा कर लिया गया है.
भागलपुर-दुमका के बीच…
बढ़ैत में हाॅल्ट बनाने की उठायी जायेगी मांग : स्थानीय विधायक प्रदीप यादव क्षेत्र में नहीं हैं. उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में पार्टी के केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य रामदिवस जायसवाल को अधिकृत किया है. वे बढ़ैत में हाॅल्ट निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ डीआरएम को विधायक का ज्ञापन सौपेंगे़
आने वाले वक्त में कई एक्सप्रेस ट्रेन की भी उम्मीद : आने वाले वक्त में भागलपुर को रामपुरहाट और हावड़ा से जोड़ने के लिए यहीं मंदारहिल-दुमका-रामपुरहाट रेलखंड मेन लाइन के रूप में विकसित हो जायेगा. भागलपुर से अब तक रामपुरहाट-हावड़ा जाने वाली ट्रेन पाकुड़-साहिबगंज होकर जाती है. ऐसे में दुमका होकर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आने वाले दिनों में शुरू होगा, तो न सिर्फ दूरी घटेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी.
जर्जर पथ बन चुकी है मुसीबत : दुमका-भागलपुर पथ पर बदहाल सड़क पर आवागमन मुश्किल भरा हो गया है. झारखंड सीमा तक तो सडक की स्थिति सही है तथा चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है, पर बिहार की सड़क की जर्जर अवस्था से काफी परेशानी होती है. आयेदिन जाम लगता रहता है. ट्रेन के परिचालन से दुमकावासियों को काफी राहत मिलेगी.
विकास की रफ्तार पर भी पड़ेगा असर : इस रेलखंड के पूरा हो जाने से आने वाले वक्त में मालगाड़ी का भी परिचालन बढ़ेगा. दुमका के शिकारीपाड़ा से हर दिन हजारों ट्रक स्टोन चिप्स बिहार जा रहे हैं. ऐसे में ट्रेन के परिचालन के शुरु हो जाने से मालगाड़ी के परिचालन भी शुरू होने की उम्मीद है. तब स्टोन चिप्स से लेकर अन्य चीजें बिहार के दूसरे शहरों तक भेजी जा सकेंगी.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु करेंगे आॅनलाइन उदघाटन
सपना आज होगा पूरा, भागलपुर तक का रेल से सफर हुआ संभव
सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
हंसडीहा में सांसद निशिकांत दुबे, सैयद शाहनवाज हुसैन व मनोज तिवारी भी रहेंगे मौजूद
वर्तमान में भागलपुर से हंसडीहा और रामपुरहाट से बारापलासी तक हो रहा था ट्रेन का परिचालन
1999 में योजना को मिली थी मंजूरी, 2007 में ही मंदारहिल-दुमका-रामपुरहाट रेल परियोजना होनी थी पूरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement