13वीं जयंती. सहरसा जिले के गायक के भजनों पर जमकर झूमे बूढ़े, बच्चे व महिलाएं
Advertisement
श्रद्धापूर्वक याद किये गये गणिनाथ जी
13वीं जयंती. सहरसा जिले के गायक के भजनों पर जमकर झूमे बूढ़े, बच्चे व महिलाएं अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के कार्यक्रम में मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित दुमका : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में शनिवार को अग्रसेन भवन में बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती सह पूजनोत्सव संपन्न हुआ. दुमका में […]
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के कार्यक्रम में मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित
दुमका : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में शनिवार को अग्रसेन भवन में बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती सह पूजनोत्सव संपन्न हुआ. दुमका में बाबा गणिनाथ गोविंद जी की यह 13वीं जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनायी गयी. मौके पर बिहार के सहरसा जिले के लोक गायक गोपाल प्रसाद साह और उनकी टीम ने भजन और कीर्तन पेश कर समारोह में मौजूद लोगों को भाव-विभोर कर दिया. अपनी लोक गायकी से गोपाल प्रसाद साह ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और काफी देर तक महिला, पुरुष व बच्चे उनकी गीतों पर झूमते रहे.
इससे पूर्व कुलदेवता बाबा गणिनाथ गोविंद की पूजा अर्चना के बाद समारोह का विधिवत उदघाटन अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के दुमका जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साह ने किया. समारोह के दौरान संगठन के वक्ताओं ने सामाजिक कार्यों पर जोर दिया और आने वाले समय में संगठन व समाज के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने का संकल्प लिया. संगठन ने समाज के हर तबके पर ध्यान देने की जरूरत महसूस की और इसे लेकर एक बेहतर और ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया गया. साथ ही बाबा गणिनाथ गोविंद की एक मंदिर निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया. समारोह के दौरान संगठन के वरिष्ठ एवम सक्रिय सदस्यो को सम्मानित किया गया. अवसर पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के बिहार प्रदेश महामंत्री रामनरेश साह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू, चुनाव प्रभारी कैलाश प्रसाद, दुमका के वार्ड पार्षद नरेन्द्र साह एवम तरुण कुमार साहा, सम्मानित अध्यक्ष मुखलाल राम, मुख्य संरक्षक यमुना प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ गुप्ता, सपन कुमार साह, मंत्री शम्भू प्रसाद साह, संयुक्त मंत्री बैद्यनाथ साह एवम ज्योतिष प्रसाद राम, अंकेक्षक श्याम सुंदर साह, कार्यालय मंत्री लक्ष्मीनारायण साह, कोषाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष शम्भू प्रसाद साह, सक्रिय सदस्य वैद्यनाथ साह, कन्हाई साह, दीनानाथ गुप्ता, श्याम चंद्र प्रसाद, कैलाश साह, आनंद गुप्ता, ज्योतिष साह, खुदु साह, विनोद गुप्ता, राजीव रंजन गुप्ता,नवल किशोर साह, अजय गुप्ता, विक्की साह, दीपनारायण साह,ज्ञान प्रकाश, चन्दन साह समेत समाज से जुड़े तमाम लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement