शिकारीपाड़ा : प्रखंड के सारसाजोल लैम्पस में 21 किसानों को लैम्पस द्वारा उपलब्ध करायी गयी निम्न कोटि व मिश्रित धान बीज से फसल में हुई क्षति की 88,200 रुपये का मुआवजा दिया गया. विदित हो कि वर्ष 2015 में सारसाजोल लैम्पस से सतीनाथ पाल, कलीमुद्दीन मियां, राम मुरमू पोरेश मंडल सहित 21 किसानों को निम्न कोटि व मिश्रित बीज उपलब्ध कराया गया था.
जिससे धान की फसल एक ही खेत में कई तरह की हुई. किसानों की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिको के समिति ने जांच की थी. शनिवार को पलासी पंचायत के मुखिया व लैम्पस अध्यक्ष ने 21 किसानों के बीच प्रति पैकेट बीज पर 3150 रुपये मुआवजे की राशि का वितरण किया. मौके पर पलासी के उपमुखिया मुकू सोरेन, लैम्पस के अध्यक्ष संजीव सोरेन, प्रबंधक शेखावत अंसारी, बाकीजोर पंचायत के पुर्व मुखिया मिथुस्लाॅक हांसदा व ग्रामीण उपस्थित थे