राष्ट्रीय खेल दिवस . आयोजित चार दिवसीय इंडोर गेम्स का हुआ समापन
Advertisement
बैडमिंटन के डबल्स िखताब पर डीडीसी व आकाश
राष्ट्रीय खेल दिवस . आयोजित चार दिवसीय इंडोर गेम्स का हुआ समापन ताइक्वांडो में बालक फ्लाई ग्रुप 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में अब्दुल अमान को स्वर्ण दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय इंडोर गेम्स का समापन हो गया. समापन समारोह में प्रतिभागियों के […]
ताइक्वांडो में बालक फ्लाई ग्रुप 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में अब्दुल अमान को स्वर्ण
दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय इंडोर गेम्स का समापन हो गया. समापन समारोह में प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. ताइक्वांडो में बालक फ्लाई ग्रुप 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में अब्दुल अमान ने स्वर्ण, जबकि अभिनव हर्ष ने रजत और पीयूष लाल ने कास्य पदक प्राप्त किया. इसी ग्रुप के बालिका वर्ग में उषा मुर्मू तथा प्रियंका हेम्ब्रम ने क्रमश: स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किया, जबकि प्रगति मिश्रा और अनुष्का तिवारी को रजत पदक प्राप्त हुआ. फिन वर्ग अर्थात 45-50 किलोग्राम भार वर्ग में राज आर्यन,
विश्वजीत सोरेन तथा सप्तदीप ज्योति ने स्वर्ण, रजत तथा कास्य पदक प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में रिया भारती रोशनी कुमारी तथा मैत्री शांडिल्य ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया. जूनियर बालक वर्ग 31 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में पृथ्वी राय ने स्वर्ण, केशव मोदी रजत तथा रोहित कुमार और आनंद कुमार झा ने संयुक्त रुप से कांस्य पदक प्राप्त किया. इसी खेल के बालिका वर्ग में सकीना खातून, लिपि प्रिया तथा शांभवी सिन्हा ने क्रमश: स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किया. सब जूनियर बालक वर्ग 25 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम कुमार, प्रवीर कुमार तथा सार्विक गुप्ता ने व बालिका वर्ग में साना परवीन, आद्या तिवारी तथा मुस्कान किस्कू ने क्रमश:
स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया. कराटे के जूनियर बालक वर्ग में महेश कुमार, अभिजीत रॉय तथा अविनाश कुमार शर्मा क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. युद्ध नृत्य वर्ग में नूतन राज, अंशुराज तथा अनुष्का मालाकार क्रमश: पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं कराटे के सीनियर वर्ग में जोहान सोरेन, सुशांत शुभम तथा अनमोल बास्की क्रमश: पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. कैरम के स्कूली बालिका वर्ग में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा रितु कुमारी ने सुलेखा मुर्मू को परास्त कर इस वर्ष का खिताब अपने नाम किया,
जबकि स्कूली बालक वर्ग में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के छात्र गौरव कुमार झा ने ग्रीन माउंट एकेडेमी के विष्णु केशरी को परास्त कर खिताब अपने नाम किया. पुरुष वर्ग में शुभम शेखर ने मो रशीद को तथा महिला वर्ग में स्मृति शेखर ने सुरभि कुमारी को परास्त कर 2016 का कैरम चैंपियन बने. बैडमिंटन के युगल मुकाबले में उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार तथा आकाश मंडल की जोड़ी ने सुधांशु शेखर तथा अनुराग कुमार की जोड़ी को परास्त कर इस वर्ष का खिताब जीत लिया. ऑपन वर्ग में आकाश मंडल ने सुधांशु शेखर को परास्त कर एकल मुकाबले को जीता.
जूनियर अंडर-13 में आदित्य राज ने रोहित दत्त तथा बालिका वर्ग में माही सहाय ने आनकी कुमुद को पराजित किया. अंडर-16 के बालक वर्ग में सूरज कुमार ने रिशु कापरी को, युगल मुकाबले में सूरज कुमार और रिशु कापरी की जोड़ी ने पीयूष कुमार और आदित्य राज की जोड़ी को परास्त कर खिताब अपने नाम कर लिया. अंडर- 19 में बालक युगल मुकाबले में उत्तम कुमार और अभिषेक की जोड़ी ने राहुल दत्ता और अभिलाष कुमार को परास्त कर लिया.
एकल मुकाबले में राहुल दत्ता ने उत्तम कुमार को, बैडमिंटन महिला वर्ग में प्रज्ञा राय ने वैष्णवी अवनी को तथा महिला युगल वर्ग में प्रज्ञा राय और वैष्णवी की जोड़ी ने साक्षी कुमारी तथा नौसिन की जोड़ी को पराजित किया. शतरंज में स्कूली बालक वर्ग में इस वर्ष का शतरंज का खिताब आकाष कुमार ने जीता. उन्होंने कुल 6 प्वांइट अर्जित किये. चन्दन झा, विकास कुमार, रौनक कुमार तथा अंशुमन राज क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवे स्थान पर रहे. स्कूली बालिका वर्ग में इस वर्ष कि खिताब 4 अंक पाकर नेहा कुमारी ने जीता. सोनल मरांडी, मीना बेसरा, अंजु कुमारी तथा बहामुनि हेम्ब्रम क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पाँचवे स्थान पर रहीं. ओपन ग्रुप में राजेश कुमार मिश्रा,गंगाधर शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, अमित कुमार शर्मा तथा मुकेश कुमार शीर्ष पांच पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement