दुमका : एसपी कॉलेज बीबीए सत्र 2009-12 की छात्र अदिति प्रभा को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में सफलता मिली है. बक्सीबांध के रहने वाले राजीव रंजन मिश्र व संगीता मिश्र की पुत्री अदिति बीबीए की परीक्षा में भी अपने बैच की टॉपर रही है. कैट की परीक्षा में उसे 76.86 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. उसकी इस सफलता को प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा ने कॉलेज के लिए गर्व की बात कही है.
बरगो में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ :
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के बरगो गांव में भागवत कथा समिति की बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 21 से 28 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बरगो दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया जायेगा. समिति के देवव्रत मंडल ने बताया कि बनारस के श्री अंजनीशरण शास्त्री जी द्वारा कथा का वाचन किया जायेगा तथा इलाहाबाद के गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा.