मेहरमा : मेहरमा बीडीओ देवदास दत्ता ने शनिवार को मेहरमा के मड़पा व बलबड्डा एसबीआइ के प्रबंधक को स्कूली बच्चों का खाता खोलने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बैंक के प्रबंधकों से कहा कि किसी भी छात्र-छात्राओं का खाता खोलने में कोताही नहीं करें. बच्चों को स्कूल से बैंक आने जाने में दो तीन घंटा बरबाद हो जाता है.
बच्चों का पठन पाठन प्रभावित होता है. स्कूलों में ही कैंप लगा कर सभी बच्चों का खाता खोलें. खाता खोलने में किसी तरह की परेशानी होने पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर समस्याओं का समाधान करें. इस संबंध में शाखा प्रबंधक बालेश्वर किस्कू ने बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी छात्रों को नहीं हो, इसके लिए स्कूलो में कैंप लगा कर ही छात्रों का खाता खोलने का कार्य किया जायेगा.