13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्यान्न दिवस पर लाभुकों में बंटेगा अनाज

एक रुपये प्रति किग्रा की दर से शहरी क्षेत्र में 21 किलोग्राम चावल व गेहूं मिलेगा दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 16 अगस्त को खाद्यान्न दिवस निर्धारित किया है. उस दिन दुमका जिला मुख्यालय एवं विभिन्न प्रखंडों तथा अधिसूचित क्षेत्र (जरमुंडी) में अगस्त महीने के लिए अंत्योदय […]

एक रुपये प्रति किग्रा की दर से शहरी क्षेत्र में 21 किलोग्राम चावल व गेहूं मिलेगा

दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 16 अगस्त को खाद्यान्न दिवस निर्धारित किया है. उस दिन दुमका जिला मुख्यालय एवं विभिन्न प्रखंडों तथा अधिसूचित क्षेत्र (जरमुंडी) में अगस्त महीने के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से शहरी क्षेत्र के लिए 21 किलोग्राम चावल एवं गेहूं, 14 किलोग्राम तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए चावल 31.246 किलोग्राम एवं गेहूं 3.753 किलोग्राम कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न, चीनी, नमक तथा केराेसिन जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.
गृहस्थ योजना के लक्षित परिवारों को एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रति कार्ड प्रति सदस्यों को चावल शहरी क्षेत्र के लिए 3 किलोग्राम एवं गेहूं 2 किलोग्राम तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए चावल 4.490 किलोग्राम एवं गेहूं 0.510 किलोग्राम कुल 5 किलोग्राम खाद्यान्न, चीनी, नमक तथा केरोसिन जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से 26 अगस्त को वितरित किया जायेगा.
वितरण कार्य पर पूर्ण निगरानी एवं पारदर्शिता बरतने के लिये सभी वरीय पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे पंचायतवार प्रतिनियुक्त स्टेटिक सुपर वाइजर की देख-रेख में जवप्रि दुकानों पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न की आपूर्ति की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक को यह आदेश दिया गया है कि वितरण की तिथि, स्थान एवं वितरण की जानेवाली खाद्यान की मात्रा के संबंध में सभी स्तरों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए खाद्यान्न वितरण में अपेक्षित सहयोग के लिए जिला परिषद के सदस्य, मुखिया पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य को भी सूचित करेंगे. वे लोग वितरण, निगरानी, पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन के लिए निर्धारित तिथि को अपने स्तर से विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायेंगे.
अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को शत-प्रतिशत लाभ मिल सके, इसके लिए 29 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है तथा उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित प्रखंड़ों एवं पंचायतों का भ्रमण कर कम से कम आठ दुकानों में वितरित खाद्यान्न, नमक, चीनी, केराेसिन तेल की निगरानी, पर्यवेक्षण, मूल्यांकन के साथ-साथ खाद्यान्न वितरण के माप-तौल का भी जांच निश्चित रूप से करें.
हरिपुर पंचायत सचिव को हटाने की मांग : रानीश्वर. प्रखंड के हरिपुर पंचायत के पंचायत सचिव मनोज साह को हरिपुर पंचायत सचिव पद से हटाने के लिए जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. पंचायत सचिव को हटाने के लिए वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने कई महीने से कोशिश कर रहे हैं. पंचायत सचिव को हटाने के लिए ग्रामीण व वार्ड सदस्य, मुखिया पंचायत समिति सदस्य भी बीडीओ से मांग की है. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि पंचायत सचिव श्री साह मनमानी तरीके से पंचायत में कार्य करते हैं. इसके पहले श्री साह दक्षिणजोल पंचायत में पदस्थापित थे. वहां भी मनमानी किये जाने के कारण जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के शिकायत पर पंचायत सचिव को हटा कर हरिपुर पंचायत में पंचायत सचिव बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें