हादसा. पलसिया में बैल धोने के क्रम में फिसल कर गिरा मूक बधिर
Advertisement
तालाब में डूबने से युवक की मौत
हादसा. पलसिया में बैल धोने के क्रम में फिसल कर गिरा मूक बधिर बैल के उछलने से अनियंत्रित हो गिरा तैरने नहीं आने की वजह से गयी युवक की जान बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड चमराबहियार पंचायत के पलसिया गांव में रविवार की देर शाम एक 30 वर्षीय युवक विमल खिरहर की मौत तालाब में डूबने […]
बैल के उछलने से अनियंत्रित हो गिरा
तैरने नहीं आने की वजह से गयी युवक की जान
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड चमराबहियार पंचायत के पलसिया गांव में रविवार की देर शाम एक 30 वर्षीय युवक विमल खिरहर की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वह मूक बधिर था. खेत जोत कर घर वापसी के क्रम में बैल को तालाब के पानी में धोने के लिए ले गया. वह पानी में बैल को धो रहा था कि इसी क्रम में बैल पानी में उछल गया जिससे वह फिसल कर गहरे पानी में चले गया. युवक तैरने नहीं जानता था और तालाब के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. समीप खड़ा उसका भाई तालाब से ऊपर उठ कर गांव पहुंच कर चिल्लाने लगा लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया.
बाद में इशारे से बताने पर लोगों को समझ में आया और सभी लोग तालाब की और दौड़े. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. काफी प्रयास के बाद तालाब के गहरे पानी से उसे खोज कर निकाला गया. इस घटना से ग्रामीण मर्माहत हैं. मृतक का दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. ग्रामीणों ने गांव से बाहर युवक का अंतिम संस्कार किया. मृतक के परिजनों ने अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा को घटना की जानकारी दी तथा मुआवजे की मांग की. सीओ ने मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement