रानीश्वर : मनरेगा योजना के तहत प्रखंड के दो सौ से अधिक योजनाएं क्लोज कर दिया गया है. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक/एन- 1484 दिनांक 6 जुलाई 2016 के आदेश का पालन करते हुए वर्ष 2013-14 व 2014-15 के चल रहे मनरेगा की सभी योजनाएं क्लोज कर दिया गया है. वर्ष 2015-16 के भी तालाब जीर्णोंद्धार कार्य तथा पथ निर्माण कार्य से जुड़ी योजनाएं भी यथा शीघ्र बंद कर दी जायेगी.
मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में डोभा निर्माण कार्य व मुर्गी शेड निर्माण कार्य किया जायेगा. जिन योजनाओं का नापी पुस्तिका अधूरा है. वैसे योजनाओं की नापी पुस्तिका पूरी की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार के अनुसार जिन योजनाओं में मजदूरों का मजदूरी भुगतान बकाया है. वैसे योजनाओं का नापी पुस्तिका का काम पूरा किये जाने के बाद उनका बैंक में खाता खोलवा कर बैंक खाते के माध्यम से मजदूरी भुगतान किया जायेगा.