21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन में आश्रितों को मिले नौकरी

सफाई कर्मियों ने दिया धरना, कहा दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने शनिवार को नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व झारखंड लोकल बाडिज इम्पलाइज फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने किया. श्री कुमार ने धरना पर बैठे सफाई कर्मियों के मांगों को जायज बताया और दो दिन के अंदर […]

सफाई कर्मियों ने दिया धरना, कहा

दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने शनिवार को नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व झारखंड लोकल बाडिज इम्पलाइज फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने किया. श्री कुमार ने धरना पर बैठे सफाई कर्मियों के मांगों को जायज बताया और दो दिन के अंदर मृतक के
आश्रितों को बोर्ड की बैठक बुलाकर अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की. इसके लिए उन्होनें कार्यपालक पदाधिकारी को तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा है. कहा कि नप सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. लिहाजा स्वीकृत 164 पदों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं हुई है. अगर इन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो फेडरेशन नप के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. धरना में विजय हरि, अजय हरि, संजय हरि, सृजित हरि, धरमा हरि, लक्ष्मी देवी, छाया देवी आदि सफाई कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें