23 जनवरी को दुमका आयेंगे सीएम
दुमका : सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन दुमका जिले में 23 एवं 24 जनवरी को पांच ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयप्रकाश भाई पटेल एवं क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन उपस्थित रहेंगे.
इन पांच ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से मसलिया, रानीश्वर व जामा के 133 गांव के 76177 ग्रामीण लाभान्वित होंगे. पूरी परियोजना में 77.41 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. जिससे हर दिन 9.5 एमएलडी जल की आपूर्ति की जायेगी. इन पांचों परियोजनाओं में जो जलागार बनाये जायेंगे, उसमें 2000 किलोलीटर जल संचय रहेगा. सभी परियोजनाओं के लिए एक-एक इंटेक स्ट्रर तैयार होगा. पूरी परियोजना के तहत 313 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाये जायेंगे.