दुमका : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को शिक्षक संघ भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन कुमार मंडल ने की. बैठक में पारा शिक्षकों का विभिन्न मांगों को लेकर रांची में राजभवन के समक्ष जारी धरना प्रदर्शन और पिछले दिनों प्रमंडीलय स्तर पर हुए आंदोलन की समीक्षा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया शेष पारा शिक्षकों की नियुक्ति होने तक संघ लगातार धरना प्रदर्शन व आंदोलन करती रहेगी.
बैठक में पारा शिक्षकों ने अधिक मेधांक रहने के बावजूद नियुक्ति नहीं होने तथा गैर पारा कोटी की कम मेधांक में नियुक्ति होने पर रोष जताया. जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार राय व मनोज कुमार साह ने बताया कि इस मांग को लेकर जिले से 50-50 संख्या की एक टीम बनायी जायेगी. जो रांची में धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे. बैठक में विकास ठाकुर, राजेंद्र कुमार मांझी, लाल मोहन ललन, धीरेंद्र चंद्र मंडल, डा घनश्याम यादव, प्रमोद कुमार साह, अनूप भंडारी, राजेंद्र मांझी,
मधु मंगल नाग, विवेकानंद घोष, रविशंकर गोप, रकीब अंसारी, मिलन पाल, सलील कुमार दे, दिनेश शर्मा, भरत मंडल, रीना देवी, तृप्ती साहा, विजय भगत, गौरीशंकर, नारद मंडल, जनार्दन पडैया, असलम अंसारी, कृष्ण मुरारी, अमरेंद्र यादव, राम प्रसाद साह, सुमन, अर्जुन प्रसाद साह, दयामय साहा, जयदेव गोरायं, गंगाधर राय, संदीप, बीरबल मंडल आदि उपस्थित थे.