7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के अनुरूप हो निर्माण कार्य

दुमका : जिले के तमाम तकनीकी पदाधिकारियों के साथ सोमवार को उपायुक्त हर्ष मंगला ने समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा. इस बैठक में बताया गया कि काठीकुंड के पुसालडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र […]

दुमका : जिले के तमाम तकनीकी पदाधिकारियों के साथ सोमवार को उपायुक्त हर्ष मंगला ने समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा.

इस बैठक में बताया गया कि काठीकुंड के पुसालडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि सिलंगी स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को कुल 85 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने को कहा गया हैं, जिसमें 79 के लिए स्थल चयन कर लिया गया है.

सरैयाहाट में दो एवं जरमुंडी में चार जगहों पर स्थल चयन करना बचा हुआ है. जिले में कुल 65 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. एनआरइपी दुमका द्वारा कुल 116 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने हैं, 114 आंगन बाड़ी केंद्रों का स्थल चयन कर लिया गया है एवं 107 केंद्रों पर निर्माण कार्य जारी है. सभी 10 प्रखंडों में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

डीसी ने कहा कि सभी कार्यपालक अभियंता अपना मासिक लक्ष्य तय कर लें, तभी कार्य तेजी से हो सकेगा. उन्होंने कहा कि योजनाओं को ससमय पूरा कर लें ताकि दुबारा प्राक्कलन बनाने की जरूरत न पड़े.

बैठक में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें