19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शहीदों के नाम से जानी जायेगी उपराजधानी की आठ सड़कें

दुमका : वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिस बलों के नाम उपराजधानी के आठ प्रमुख मार्ग का नामकरण विधिवत ढंग से बुधवार को हो गया. इन पथों पर लगे शिलापट‍्टों का अनावरण दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने किया. अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला तथा […]

दुमका : वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिस बलों के नाम उपराजधानी के आठ प्रमुख मार्ग का नामकरण विधिवत ढंग से बुधवार को हो गया. इन पथों पर लगे शिलापट‍्टों का अनावरण दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने किया. अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला तथा नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित मौजूद थीं. शहर के विभिन्न पथों का नामकरण शहीद अमरजीत बलिहार पथ,

शमशाद अंसारी पथ, रामनरेश सिंह पथ, रामदयाल पासवान पथ, जय विजय शर्मा पथ, मो शहीम पथ, सतानंद सिंह पथ तथा रघुनंदन झा पथ का नाम दिया गया है. ज्ञात हो कि अलग-अलग घटनाओं में उपर्युक्त पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शहीद हो गये थे. अवसर पर डीआइजी श्री शर्मा ने समाज और राष्ट्र के लिए वीरगति को पाने वालों तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें