7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम हटाने चार थानों की पहुंची पुलिस

दिन भर पूरी तरह बंद रहा नोनीहाट का बाजार नोनीहाट : नोनीहाट में रविवार को देर रात पुराना बस स्टैंड के पास भालकी गांव के मजदूरों के साथ रंगदारी मांगने और चाकूबाजी की घटना के बाद जहां दिनभर बाजार बंद करवाये रखा गया, वहीं सड़क जाम कर दिये जाने से तीन किलोमीटर से अधिक लंबी […]

दिन भर पूरी तरह बंद रहा नोनीहाट का बाजार

नोनीहाट : नोनीहाट में रविवार को देर रात पुराना बस स्टैंड के पास भालकी गांव के मजदूरों के साथ रंगदारी मांगने और चाकूबाजी की घटना के बाद जहां दिनभर बाजार बंद करवाये रखा गया, वहीं सड़क जाम कर दिये जाने से तीन किलोमीटर से अधिक लंबी कतार दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर लग गयी थी. इस जाम को हटाने के लिए पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और अपनी शक्ती का प्रयोग करना पड था.
हंसडीहा के अलावा यहां जरमुड़ी व सरैयाहाट सहित चार थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा था. इससे पूर्व आक्रोशित भालकी गांव के सैकड़ों ग्रामीण हाथ में लाठी लेकर झुंड में नोनीगांव पहुचे और कई घरों को निशाना बनाया और तोड़ फोड़ किया . बाद में वहा से झुंड बनाकर नोनीहाट बाजार पहुचे और बाजार के सभी दुकानों को बंद करा दिया. इसके बाद झंुड हाई स्कूल के पास पहुंचकर सड़क को जाम कर दिया था. हंसडीहा थाना प्रभारी अभय कुमार, फिर इन्सपेक्टर उपेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
खफा भीड़ ने घरों को भी पहुंचाया नुकसान
मौके पर मौजूद पुलिस के जवान. फोटो। प्रभात खबर
रमन सोनार सहित पांच अन्य पर एफआइआर
भालकी निवासी जख्मी राजेश महतो ने हंसडीहा थाना में रमन सोनार एवं अन्य पांच पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें जान मारने की नियत से चाकू मारने एवं 500 रुपया रंगदारी के रूप में छीन लेने का आरोप लगाया है. कांड संख्या 73/16 और आइपीसी की धारा 324, 307, 387 ओर 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें