बासुकिनाथ : बीडी मजदूर स्वास्थ्य केंद्र सभागार जरमुंडी में गुरुवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश आनंद की अध्यक्षता में सहिया साथी एवं बीटीटी की बैठक हुई. डीपीएम ने संस्थागत प्रसव का बढ़ावा देने के लिए बीटीएम एवं सहिया साथी को आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने सहिया साथी को अपने-अपने क्षेत्र में गर्भवती माता की खोज करने, प्रसव पूर्व चार जांच कराने तथा पोषण परामर्श देने की बात कही. वहीं एसटीटी मनोरंजन कुमार ने सहिया साथी को संस्थागत प्रसव का लक्ष्य दिया. मौके पर संजीव कुमार, पुनम कुमारी, हेलेना हेंब्रम, सरस्वती देवी, आनंद, संतोष कुमार, नीता देवी, मंजु देवी, नूतन देवी, शीला देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थे.