काठीकुंड : प्रखंड क्षेत्र में घर में घुस कर महिला से जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर महिला ने काठीकुंड थाना में आवेदन देकर गांव के ही जुलकर अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके मुताबिक मंगलवार को वह घर में थी और इसी बीच आंधी-तूफान आया था. मौके का फायदा उठा कर जुलकर अंसारी उसके घर घुस गया और उसका मुंह दबाकर छेड़खानी करने लगा. उसके बाद आरोपित ने दुष्कर्म भी किया.
जब वह शोर मचाने लगी, तो उसकी मां वहां पहुंच गयी. महिला की मां ने उसकी पिटाई भी की. क्रम में वह मौका देख भाग खड़ा हुआ. आरोपित आनन-फानन में अपना शर्ट व मोबाइल वहीं छोड़ गया. पुलिस ने भादवि की धारा 376 के तहत जुलकर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.