शिकारीपाड़ा/जामा : शिकारीपाड़ा और जामा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार दो महिला सहित 4 पुरुष को गिरफ्तार किया है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में समकालीन छापेमारी के दौरान रामपुर गांव से दो वारंटी तथा खाडुकदमा गांव से एक लाल वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने तीनो को न्यायिक हिरासत मे दुमका जेल भेज दिया.
रामपुर गांव के सुनील किस्कू व भुटू किस्कू के विरुद्ध जीआर 1250/06 में मारपीट करने के आरोप है. जबकि खाडुकदमा गांव के लाल वारंटी शारजहान मियां के विरु द्ध जीआर 1417/05 में मामला दर्ज है. जामा थाना पुलिस ने सुनीता मरांडी, बलादी सोरेन और विनोद राणा को गिरफ्तार किया है. सुनील सोरेन की पत्नी सुनीता मरांडी दफा 302 की मुजरीम है. वहीं विनोद राणा महिला उत्पीड़न का आरोपित है.