दुमका : जिला परिषद की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष जॉयस बेसरा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सदस्यों को पदाधिकारियों ने चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी. बैठक में सदस्य चंद्रशेखर यादव ने जन वितरण प्रणाली के तहत डीलर द्वारा केरोसिन और चीनी के मनमाने तरीके से वितरण पर ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि 20 रुपये प्रति लीटर की दर से लाभुकों से पैसा वसूला जा रहा है.
जबकि निर्धारित मूल्य इससे काफी कम है. सदस्यों ने इस तरह के मामलों को लेकर एक जांच कमेटी बनाने की मांग की. जिस पर आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित करने की बात कही गयी. सदस्यों ने 4.20 किलो अनाज की जगह पूरे चार किलो के दर से ही अनाज वितरित करने का भी सुझाव दिया. कहा कि शेष अनाज ऐसे लोगों तक पहुंचाया जाये जो लाभ पाने से वंचित हैं. उप विकास आयुक्त ने कहा कि अनाज कम और अधिक बांटने के लिए सरकार निर्णय ले सकती है. फिर सरकार के पास जिला परिषद का प्रस्ताव भेज दिया जायेगा.
विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के बीच एजुकेशन किट के वितरण की जानकारी दी गयी. वहीं भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर पांच हजार डोभा का निर्माण दुमका जिला में किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में पांच सौ डोभा का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष असीम मंडल सहित तमाम सदस्य व संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.