दुमका : रामगढ़ में लकड़ी जलाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिससे एक महिला घायल हो गई. महिला का सिर फट गया है. घटना रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर गांव की है. मारपीट में घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है. इस दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज किया है.
जिसमें अनिमा देवी ने उसके परिवार के दो सदस्यों को मारपीट कर घायल करने का आरोप अपने बड़े भैसुर जयकांत यादव व उनके बेटो पर लगाया है. अनिमा देवी का भतीजा ने बताया कि यह विवाद उसकी चाची द्वारा रखे लकड़ी को जला देने से उत्पन्न हुई है. अनिमा देवी खाना बनाने के लिए घर के गली में जवालन के लिए लकड़ी इकट्ठा कर रखी थी. लेकिन जब वह मंगलवार की सुबह खाना बनाने के लकड़ी लाने जा रही थी,
तभी उसके भैसुर जयकांत यादव के दोनो लड़कों नुपुन कुमार यादव और विपुल कुमार यादव के साथ जलावन की सारी लकडि़यों को आग के हवाले कर दिया. जब अनिमा देवी ने लकड़ी जलाने का कारण पूछा तो जयकांत यादव और उसके दोनों बेटों ने उसे बांस से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया.
वहीं बीच बचाव करने आये अनिमा के पति अवधेश कुमार यादव व उसके भतीजा मनोज कुमार के साथ भी मारपीट की. स्थानीय लोगों की मदद से पिडि़त परिवारों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मुफस्सिल थाना पुलिस पीड़िता का ब्यान दर्ज कर जांच में जुट गई है.