दुमका : वृक्षों को बचाने तथा हरियाली का पैगाम लेकर ऑटो रिक्शा से ही दो अमेरिकी युवक राजस्थान के जैसलमेर से मेघालय के शिलांग के लिए निकले हुए हैं. उनकी तरह अन्य युवाओं की भी टोली भी निकली है. सभी अलग-अलग रास्ते से शिलांग पहुंचेंगे. पहली अप्रैल को इस ऑटो रन की शुरुआत जैसलमेर से हुई थी. अन्य दलों के साथ-साथ 22 साल के ब्रायन और 27 साल के कार्विया भी रंग-बिरंगे ऑटो रिक्शा लेकर जब मधुपुर पहुंचे थे,
तो उनकी गाड़ी खराब हो गयी थी. किसी तरह वे दुमका के दुधानी के एक गैराज में पहुंचे, तो वहां भाषा की समस्या सामने आने लगी. स्थानीय व्यक्ति राजन और राजेश उनकी मदद के लिए आगे आये. पार्टस न मिल पाने और आर्थिक परेशानी की वजह से ये परेशान थे. राजन व राजेश ने पहल करते हुए एसपी विपुल शुक्ला से इनकी मुलाकात करायी,
जिसके बाद श्री शुक्ला मदद को आगे आये. उन्होंने उनकी हर समस्या दूर करायी और अतिथि देवो भव: की उक्ति को चरितार्थ करते हुए उनकी यात्रा को आगे बढ़ाने में मदद की. ब्रायन ने दुमका पुलिस और यहां के लोगों की खूब सराहना की. थैंक्स कहा. बताया जहां भी गये, लोगों ने खूब आत्मीयता दिखायी. हर जगह उन्हें सहयोग किया.