सड़क पार कर रहे मजदूर की वजह से गाड़ी करनी पड़ी धीमी
Advertisement
डीटीओ के गार्ड पर मजदूर को पीटने का आरोप
सड़क पार कर रहे मजदूर की वजह से गाड़ी करनी पड़ी धीमी डीटीओ के गार्ड को गुजरा नगवार, कर दी मजदूर की धुनाई बेकसूर को इस तरह पीटते देख स्थानीय लोगाें ने किया विरोध हंसडीहा : हंसडीहा में गोड्डा डीटीओ रवींद्र चौधरी के गार्ड पर एक मजदूर की पिटाई कर देने का ग्रामीणों ने आराेप […]
डीटीओ के गार्ड को गुजरा नगवार, कर दी मजदूर की धुनाई
बेकसूर को इस तरह पीटते देख स्थानीय लोगाें ने किया विरोध
हंसडीहा : हंसडीहा में गोड्डा डीटीओ रवींद्र चौधरी के गार्ड पर एक मजदूर की पिटाई कर देने का ग्रामीणों ने आराेप लगाया है. इसको लेकर स्थानीय भड़क उठे और जम कर बवाल काटा. मजदूर के साथ पिटाई की यह घटना हंसडीहा मुख्य चौराहे पर सुबह की है. यहां गोड्डा डीटीओ के गार्ड ने एक मजदूर पर लगातार कई डंडे बरसा दिये़ इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डीटीओ के वाहन को घेर लिया और हंगामा करने लगे. गार्ड द्वारा मजदूर को पीटने की यह घटना किसी बड़ी बात को लेकर नहीं की गयी, बस उक्त मजदूर की वजह से गाड़ी को थोड़ी धीमी करनी पड़ी, जिससे यह नौबत आयी.
गार्ड की पिटाई से पहले मजदूर मिथुन लैया चौराहे पर से सड़क पार कर रहा था़ उसी वक्त देवघर की ओर से गोड्डा के डीटीओ की गाड़ी गुजर रही थी़ इस दौरान मजदूर के सामने आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी थोड़ी धीमी कर दी. गाड़ी में बैठा गार्ड उतर कर उस पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया़ यह सब बहुत जल्द हो गया, जब तक लोग कुछ समझते युवक की पिटाई हो चुकी थी. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने यह देखकर कि किसी बेकसूर को क्यों पीटा जा रहा है,
इसका विरोध किया. बताया जाता है कि मामले को बिगड़ते देख डीटीओ के गार्ड ने उपस्थित भीड़ से माफी मांगी़ इससे संतुष्ट होकर लोगों ने उनकी गाड़ी को जाने दिया.
कहते हैं डीटीओ
अनियमितता को लेकर लोग सड़क जाम कर रहे थे. उसी समय वे वहां पहुंच गये. प्रदर्शन होते देख उनके गार्ड उतर कर भीड़ हटाने का प्रयत्न करने लगे. इस दौरान दो चार डंडे भी चलाये. बाद में गार्ड ने भीड़ से माफी मांगी तब जाकर उनकी गाड़ी आगे बढ़ी.
रवींद्र चौधरी, डीटीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement