।। आनंद जायसवाल ।।
कम मजदूरी के खिलाफ उग्र हुए ग्रामीण
दुमका : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा में चालू किये गये कार्य को वहां काम करने वाले मजदूरों ने ठप करा दिया है. कम मजदूरी भुगतान तथा कार्य की गुणवत्ता घटिया रहने की बात कहते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर मजदूरों ने गुरुवार को काम बिल्कुल ठप करा दिया.
कोलारकोंदा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) का निर्माण होना है. इसके लिए यहां चाहरदिवारी का निर्माण कार्य पिछले दिनों शुरु किया गया था. जिस शख्स के जमीन पर यह निर्माण कार्य हो रहा है, उसे जमीन की क्षतिपूर्ति का मुआवजा भी नहीं मिला है. इधर इसी प्रखंड के राजापाड़ा में भी निर्माण कार्य ठप करा दिया गया है.