विभिन्न पंचायतों में लगा जनता दरबार
दुमका : जिले में गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों में जनता दरबार आयोजित किया गया. प्रखंड मुख्यालय से इतर प्रशासनिक महकमे ने विशेष पंचायत में यह जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्यायें सुनी.
सरैयाहाट में प्राथमिक विद्यालय भांगाबांध में बीडीओ सुलेमान मुंडरी की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित किया गया.
यहां इंदिरा आवास के 55, मनरेगा सिंचाई कूप के 8, राशन कार्ड के 52, पेयजल के 8 व वृद्घापेंशन के 33 आवेदन प्राप्त हुए. वृद्घापेंशन के 11 आवेदन पर ऑन स्पॉट कार्यवाही की गयी. मौके पर उपप्रमुख प्रमीला देवी, चंदुबथान के मुखिया बैजूलाल मुमरू, प्रणव कुमार, उज्ज्वल दे इत्यादि सहित मानिकलाल मरांडी, बसंती मुमरू, समिता मरांडी, पक्कू सोरेन, विशाल हेंब्रम, राधाकांत हेंब्रम मुखिया मौजूद थे.