दुमका : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने महिलाओं व बच्चियों के साथ बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की घोषणा की है.
जिलाध्यक्ष बिटिया मांझी की अध्यक्षता में रविवार को हटिया परिसर में संगठन की हुई बैठक में छह जून को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. इस दिन पूरे राज्य में ऐपवा प्रदर्शन करेगी. श्रीमती मांझी ने कहा कि गरीब माता-पिता को सब्जबाग दिखाकर किशोरियों को महानगर में दरिंदों के हाथों में बेच देने की बात आम हो गयी है.
उन्होंने कहा कि पूंजीवादी व सामंतवादी विकृत व्यवस्था के चलते छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या जैसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. उन्होंने कहा कि ऐपवा महिलाओं, किशोरियों तथा युवतियों की सुरक्षा, मान-सम्मान की रक्षा के लिए सड़क पर उतरेगी. बैठक में राधा देवी, शांति हांसदा, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे.