इलाके का सबसे लंबा पुल तैयार
– आनंद जायसवाल –
दुमका : जिले के दुमका, जामा और मसलिया प्रखंड के लाखों लोगों का चिर प्रतिक्षित सपना वर्ष 2013 में पूरा हो गया है. इलाके के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से मयुराक्षी नदी पर नोनीहथवारी और बेदियाघाट के बीच यह उच्चस्तरीय पुल बनकर तैयार हो चुका है.
इस पुल का ग्रामीण छोटे वाहनों के लिए उपयोग भी कर रहे हैं. फिलवक्त इस पुल में दोनों छोर पर एप्रोच बनाने का काम जारी है. पूरी संभावना है कि इस पुल का महीने भर के अंदर उद्घाटन हो जायेगा.