दुमका : दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर के निर्देश पर दुमका शहर खासकर बाजार परिसर में आॅटो रिक्शा परिचालन होने से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं को देखते हुए तीनपहिया एवं चारपहिया वाहनों के परिचालन के लिए रूट निर्धारित कर दी गई है. अब टाटा शोरूम से डीसी चौक तक आटो रिक्शा का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा. वहीं वीरकुंवर सिंह चौक से टीन बाजार चौक तक तीनपहिया एवं चारपहिया वाहन का परिचालन पूर्णत:
बंद रखा जायेगा. तीनपहिया वाहन के लिए अब टाटा शोरूम से पोखरा चौक होते हुए विवेकानन्द चौक के मार्ग को चिन्हित किया गया है. तीनपहिया वाहन के लिए दूसरा मार्ग टाटा शोरूम से गिलान पाड़ा होते हुए गांधी मैदान तक एवं गांधी मैदान से नगरपालिका चौक होते हुए डीसी चौक के मार्ग को चिह्नित किया गया है. कहा गया है कि उक्त मार्गों पर परिचालन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी.