500 मीटर दूर बहियार स्थित एक कुआं से पंप सेट लगाकर आग पर काबू पाया
शिकारीपाड़ा : प्रखंड अंतर्गत शहरपुर पंचायत के भुटकांदर गांव में अगलगी से दो घर जलकर राख हो गये. यह घटना सोमवार के देर रात की है. जिसमें करीब 90 हजार की संपत्ति की आर्थिक क्षति दोनों गृह मालिकों को हुई है. गृह मालिक भुजवानाथ मुरमू तथा भोजो पावरिया के घर में सोमवार देर रात अचानक आग लग गयी. जिससे भुजवानाथ मुरमू के घर में रखे 15 क्विंटल धान, 5 क्विंटल चावल, एक साइकिल और 5 हजार नकद राशि सहित कपड़ा व वर्तन तथा भोजे पाविरया का 12 क्विंटल धान, 5 क्विंटल चावल, एक धान झाड़ने की मशीन,10 हजार नकद राशि सहित कपड़ा व बर्तन आदि जल कर राख हो गये.
जिससे उन्हें करीब 90 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. भुजवा नाथ मुरमू ने बताया कि रात के समय वह घर मे सोया हुआ था, तभी अचानक बहुत रौशनी होने तथा आवाज से उसकी नींद टूट गई. देखा तो घर के छावनी के कोने में आग फैल रही थी और हो हल्ला शुरू कर दिया.
शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक उसका और भोजे पाविरया का घर जल कर राख हो गया था. ग्राम प्रधान अनंत पाविरया ने बताया कि इस टोले के तीनों चापानल खराब हैं. लिहाजा करीब 500 मीटर दूर बहियार स्थित एक कुआं से पंप सेट लगाकर आग पर काबू पाया गया.