मसलिया : मसलिया थाना मुख्यालय के पांच सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली जलाने के खिलाफ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुमन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मसलिया गांव के तेज नारायण हांसदा, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, सुजय कुमार दास,
रंजन कुमार सिंह व संजीव कुमार सत्यम के विरुद्ध थाना कांड संख्या 9/2016 में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही पांचों पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अवैध रूप से बिजली चोरी करने में शामिल पांचों व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में सरकारी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं.