10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दंपती सहित 11 ने किया रक्तदान

दुमका : लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के दुमका शाखा के ओर से ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया. वेलेंटाइन डे पर इस रक्तदान शिविर में दो दंपतियों ने भी रक्तदान किया. आनंद गुटगुटिया और उनकी […]

दुमका : लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के दुमका शाखा के ओर से ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया. वेलेंटाइन डे पर इस रक्तदान शिविर में दो दंपतियों ने भी रक्तदान किया. आनंद गुटगुटिया और उनकी पत्नी ऋतु गुटगुटिया तथा कुलदीप कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी ऋतु सिंह ने भी रक्तदान किया. गुटगुटिया दंपति पिछले छह वर्ष से नियमित रूप से रक्तदान करता रहा है

और इसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर 2015 में सम्मानित भी किया जा चुका है. वहीं कुलदीप सिंह अब तक 27 बार रक्तदान कर चुके हैं. जबकि इस बार वेलेंटाइन डे पर उनकी पत्नी ने भी उनके साथ रक्तदान किया. इसके अलावा हराधन पंडित, मयंक सिंह, अमित कुमार, सुब्रत नाथ मुखर्जी एवं वार्ड पार्षद पवन केशरी ने भी रक्तदान किया. सोसाइटी के सचिव अमरेन्द्र यादव और वाइस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय ने भी रक्तदान किया. संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने कहा कि रक्त की उपलब्ध्ता बनी रहे, इसके लिए इस माह कम से कम एक रक्तदान शिविर लगाने की योजना है.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ देवाशीष रक्षित ने बताया कि दुमका ब्लड बैंक में केवल एबी पॉजिटीव ब्लड रहने के कारण उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी से रक्तदान शिविर लगाने का आग्रह किया था ताकि ए, बी और ओ ब्लड ग्रुप भी उपलब्ध रहे. रक्तदान शिविर के आयोजन में तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, वाहिद इजाज, स्टाफ नर्स मोनिका हेम्ब्रम और चतुर्थवर्गीय संतोष कुमार का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें