बासुकिनाथ : झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के निर्देश पर मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड के सैंकड़ों कृषक मित्र मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए इंटरसिटी से रांची रवाना हुये. कृषक मित्रों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाये. मानदेय में वृद्धि को लेकर वुधवार को समूचे प्रदेश से हजारों की संख्या में कृषक मित्र रांची में जुटेंगे.
मांगों को लेकर सरकार का घेराव करेंगे. कृषक मित्र बलराम दास, संतोकी राय आदि ने बताया कि राज्य सरकार कृषक मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रखंड सचिव अशोक ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में कृषक मित्र को चार सौ रुपये मानदेय प्रति माह मिल रहा है. हक एवं अपने अधिकार के लिए प्रखंड के सभी कृषक मित्र लगातार मांगें पुरी होने तक आंदोलन करेंगे. मौके पर कृषक मित्र संघ का प्रखंड अध्यक्ष बलराम दास, सचिव अशोक ठाकुर,
रामशंकर राय, उपेंद्र मांझी, धर्मेंद्र साह, बमशंकर झा, तारणी प्रसाद राय, योगेश्वर मिश्र, शीतल मांझी, गुड़ाचंद्र मांझी, प्रदीप चौधरी, सियाचंद्र कापरी सहित सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे. वहीं विधायक बादल पत्रलेख ने कृषक मित्रों के इस आंदोलन का समर्थन किया. कहा कि कृषक मित्रों की मांगें जायज है. सरकार को इसकी मांगें मान लेनी चाहिए.