13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध में स्नेहा व क्विज में बाबूधन ने मारी बाजी

दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय निबंध व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें प्रखंड स्तर के विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उउवि सर्वाधाम सरैयाहाट की विभा कुमारी ने प्रथम, संत तेरेसा बाउवि की मुनमुन दे ने द्वितीय और केजीबीवि गापीकांदर की मीतु कुमारी ने […]

दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय निबंध व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें प्रखंड स्तर के विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उउवि सर्वाधाम सरैयाहाट की विभा कुमारी ने प्रथम, संत तेरेसा बाउवि की मुनमुन दे ने द्वितीय और केजीबीवि गापीकांदर की मीतु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में उप्रावि कविलासपुर, रामगढ़ की स्नेहा प्रिया ने प्रथम, केजीबीवि काठीकुंड की महामुनी कुमारी ने द्वितीय और केजीबीवि मसलिया की मीनू हेम्ब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में केजीबावि शिकारीपाड़ा की निर्मला किस्कू ने प्रथम, राकमवि शिकारीपाड़ा की अभिजीत दियासी ने द्वितीय तथा आराउवि मसलिया के मो अलकमा ने तृतीय, जबकि जूनियर वर्ग में कमवि गोपीकान्दर के बाबूधन मरांडी ने प्रथम, मवि रानीबहाल के किंशुक पाल तथा कस्तुरबा, सरैयाहाट की ममता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. विजेता प्रतिभागियों के बीच डीपीआरओ अजय नाथ झा ने पुरस्कृत किया.

मौके पर एसकेएमयू के गणित विभाग के डाॅ देव नारायण गोरांय, डीएसई, मसुदी टुडू, बीइइओ हरिदत्त ठाकुर मौजूद थे. कार्यक्रम के संचालन में एमआइएस समन्वयक विकास चंद्र, विजय कुमार, मो महबूब आलम, राजेश कुमार मंडल, मनेस कुमार, मनोज प्रसाद साह, दिनेश प्रसाद वर्मा, शशिभूषण शर्मा, दिलीप कुमार सिंह, गिरीश कुमार, उमेश प्रसाद वर्मा, राजीव कमल, विकास चंद्र, लक्ष्मण पंडित, मोहन भंडारी, सौतम कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें