पथरगामा : मेलर आदिम जनजाति मोरचा का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. धमसांई मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप के पास जिलाध्यक्ष सौरव सिंह के नेतृत्व में मेलरों ने सड़क जाम किया.
48 घंटे से है धरना स्थल पर
मांगों को लेकर 48 घंटा से मेलर आंदोलन पर डटे हुए हैं. मोरचा के सदस्य परमेश्वर सिंह मेलर, पटवारी राय, कनीराम मुखिया, सुबोध सिंह, पवन सिंह, लोबिन राणा आदि उपस्थित थे.