दुमका : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रमंढलीय बैठक शनिवार को प्रमंडलीय अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रमंडल के सभी जिलों से शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. बैठक में शिक्षकों के बीच व्याप्त विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर 6 फरवरी को धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में उच्च योग्यताधारी अप्रशिक्षित, अनकुंपा के शिक्षक, वर्ष 1992, 83 व उसके बाद नियुक्त तथा मैट्रिक व इंटर के शिक्षकों को ग्रेड 1 का लाभ देने, कक्षा 6-8 में 4600 ग्रेड पे के आधार पर पूर्व से नियुक्त उच्च योग्यताधारी को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति का लाभ देने,
सभी ग्रेडों की प्रोन्नति बनाकर प्रतिवर्ष प्रकाशन करने व लाभ शिक्षकों को देने, ग्रेड 3 की प्रोन्नति वित्तीय लाभ वरीयता तिथि से देने, एक ही जगह 10 वर्षों से पदस्थापित शिक्षकों का स्थानतरण इच्छुक शिक्षकों के अधीक्षा के आधार पर करने आदि मांगों पर चरचा की गई. साथ ही सभी जिलों में संघ को मजबूत करने पर जोर दिया गया.
मौके पर राज्य संरक्षक माधव चंद्र महतो, गोड्डा जिला उप महासचिव ईश्वर हेंब्रम, जयकांत सिंह, विनोद कुमार सिंह, मनोज कुमार राय, चंडी दास तुरी, मनोज हांसदा, सुनीराम बेसरा, कांग्रेस मोहली, अमित कुमार मांजि, अर्जुन पंडित, दयामय मांजि, प्रमोद जायसवाल, कपिल देव ठाकुर, सुबल महतो आदि मौजूद थे.